राष्ट्रीय महासचिव (संगठन), एकम् सनातन भारत दल

संदीप देव

मूलतः संदीप देव एक पत्रकार और लेखक हैं। वह सन् 2002 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। दैनिक जागरण, नई दुनिया जैसे मुख्यधारा के अखबार में करीब 10 वर्षों तक उन्होंने फिल्ड रिपोर्टिंग की है।

संदीप देव भारत में हैरी पॉटर पुस्तक श्रृंखला के विदेशी प्रकाशक Bloomsbury के पहले मौलिक हिंदी लेखक रहे हैं। बाद में वैचारिक मतभेद के उपरांत Bloomsbury India से उन्होंने अपनी अब तक प्रकाशित सभी पुस्तकें ( 8 Title) वापस ले लीं। अपने सिद्धांत और विचार के लिए ऐसा करने वाले वर्तमान में हिंदी के वह एक मात्र लेखक हैं।

संदीप देव की अभी तक 9 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। नीलसन-जागरण द्वारा इनकी पुस्तक ‘कहानी कम्युनिस्टों की’ को लगातार दो साल तक बेस्ट सेलर घोषित किया गया। कम्युनिस्टों के इतिहास के स्याह पक्ष पर हिंदी में ‘कहानी कम्युनिस्टों की’ अब तक एक मात्र इतिहास की पुस्तक है।

हाल के समय में संदीप देव हिंदी के एकमात्र लेखक हैं, जिनकी पुस्तकों ने बिक्री के दृष्टिकोण से एक लाख का आंकड़ा पार किया है।

इसके अलावा संदीप देव कपोत प्रकाशन और सनातन धर्म, सभ्यता, संस्कृति, इतिहास एवं परंपरा की पुस्तकों एवं स्वदेशी उत्पादों के लिए kapot.in e-commerce की स्थापना और अपनी टीम के साथ उसका सफल संचालन कर रहे हैं।

संदीप देव ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक (समाजशास्त्र ऑनर्स) एवं दिल्ली के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन राइट्स से मानवाधिकार में परास्नातक (2 वर्षीय PG डिप्लोमा) की पढ़ाई की है‌।

वर्तमान में संदीप देव India Speaks Daily News Portal एवं YouTube channel के संस्थापक संपादक हैं। India Speaks Daily, No Left- No Right, Only Sanatan Voice के सिद्धांत की पत्रकारिता करता है।

उनके पुरस्कार

संदीप देव को पुस्तक लेखन के क्षेत्र में साहित्य अकदमी, मप्र (2017) एवं सनातन मूल्यों के लिए पत्रकारिता हेतु एक मात्र हिंदू राष्ट्र कैलासा की ओर से शिवाजी रत्न पुरस्कार(2022) से सम्मानित किया जा चुका है।

साहित्य अकादमी

मध्यप्रदेश सरकार

शिवाजी रत्न

हिंदू राष्ट्र कैलासा

बेस्टसेलर लेखक

नील्सन जागरण